सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट डॉ कुमार अमित और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पचना के ग्राम प्रधान प्रकाश कोहली की रिपोर्ट पर राजस्व पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
विदित रहे कि गत दिनों सीएचसी बैजनाथ के रेडियोलॉजिस्ट डॉ कुमार अमित और पचना के ग्राम प्रधान प्रकाश कोहली के बीच अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टर कुमार ने जिलाध्यक्ष कोहली के विरुद्ध अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। राजस्व पुलिस ने आईपीसी की धारा 353,504 व 506 के तहत कोहली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया।
दूसरे दिन जिलाध्यक्ष प्रकाश कोहली ने भी डॉक्टर के विरुद्ध क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करा दी। राजस्व पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 3 (1) (1 ) एससी एसटी एक्ट के तहत डॉक्टर के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर दिया। राजस्व उपनिरीक्षक किशोर कांडपाल ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट पर उन्होंने स्वयं विवेचना शुरू कर दी है और जिलाध्यक्ष कोहली की रिपोर्ट पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी विवेचना कर रही है। इधर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा ने बैजनाथ चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सक व जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद की जानकारी लेते हुए विवाद समाप्त कराने की चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए।