Homesportsकिच्छा न्यूज़ : क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में पंजीकरण संबंधी चर्चा, 540...

किच्छा न्यूज़ : क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में पंजीकरण संबंधी चर्चा, 540 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

किच्छा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर की बैठक में खिलाड़ियों के पंजीकरण संबंधी तथा गत वर्ष किए गए क्रियाकलापों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के जिला अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी ने बताया कि गत वर्षो में संस्था द्वारा तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और मेघावी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का मौका देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्रिकेट ट्रायल एवं प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि इस वर्ष क्रिकेट खिलाड़ियों के हो रहे पंजीकरण में अभी तक 540 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है और आगे भी खिलाड़ियों का पंजीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए खेल मैदानों में टर्फ विकेट लगाने की भी रणनीति बनाई जा रही है। इस मौके पर क्रिकेट गतिविधियों के संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन करने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास खंडों में ब्लॉक समन्वयक का चयन कर खेल को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सीएयू तथा बीसीसीआई के नियमों तथा गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। बैठक में अंडर 14 तथा अंडर 16 के खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर व सीएयू के निर्देशानुसार क्रिकेट प्रतियोगिताएं व ट्रायल कराया जाएगा।

तिवारी ने कहा कि उधम सिंह नगर जिले में क्रिकेट खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा सत्र 2019-2020 में जिला उधम सिंह नगर से 16 क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा सीएयू की तरफ से बीसीसीआई की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। इस मौके पर बैठक में उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष अजय तिवारी सहित उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष राहुल पवार, कादिर खान, गौरव तिवारी, राकेश तिवारी, अर्जुन सिंह, आफताब आलम, जितेंद्र सिंह, इदरीश अहमद आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments