HomeBreaking Newsगदरपुर में हुए महिला हत्याकांड का खुलासा, जीजा ने सिलबट्टे से हत्या...

गदरपुर में हुए महिला हत्याकांड का खुलासा, जीजा ने सिलबट्टे से हत्या कर साली से किया था दुष्कर्म

रुद्रपुर। गदरपुर में महिला हत्याकांड में मानवता को शर्मनाक करने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि 30 अक्टूबर को गदरपुर में एक महिला की सिलबट्टे से सर पर मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। जिस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए जीजा को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी जीजा ने साली को सिलबट्टे से सर पर मार कर मौत के घाट से उतारने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया था।

पुलिस ने आरोपी आरिफ पुत्र जाहिद हुसैन निवासी आबिद मार्केट वार्ड नंबर छह करुला थाना कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरिफ ने हत्या और फिर शव से दुष्कर्म की बात कबूल ली। हत्यारा अपनी पत्नी को भी मारने की फिराक में था।

हत्याकाड का खुलासा करते हुए एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि भोला कॉलोनी गदरपुर निवासी साईस्ता की हत्या 30 अक्टूबर को उसके जीजा आरिफ निवासी मुरादाबाद द्वारा ही की गई थी। साईस्ता का विवाह दो वर्ष पूर्व इमरान निवासी बड़ा हसैनपुर मुरादाबाद से हुआ था लेकिन एक साल बाद ही वह अपने पति को छोड़कर भोला कॉलोनी गदरपुर में रहने लगी आरिफ का मानना था कि उसकी साली साईस्ता की वजह से उसके घर में कलह हो रहा है और उसकी पत्नी नूर वानू साईस्त वजह से उसे छोड़कर चली गई है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकपर्व ‘इगास’ पर राजकीय अवकाश घोषित

इसी को लेकर उसने अपने साली साईस्ता और पत्नी नूर वानू को मौत के घाट उतारने का मन बनाया और साईस्ता के घर पहुंचकर पर रखे सिलबट्टे से साईस्ता के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान उसने साईस्ता के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये, अब वह अपनी पत्नी नूर वानू की हत्या करने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा लिया।

उत्तराखंड : सरकार ने कार्मिकों को दी राहत, बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता, जारी हुआ आदेश

पुलिस टीम में –

  • SHO विजेन्द्र शाह थाना गदरपुर
  • SI सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी गूलरभोज
  • SI हरविन्द्र कुमार चौकी प्रभारी सकैनिया
  • SI रमेश चन्द वेलवाल चौकी प्रभारी महतोष
  • SI प्रकाश चन्द भट्ट थाना गदरपुर
  • कानि. 269 इमरान खान थाना गदरपुर
  • कानि. 504 अरविन्द सिह थाना गदरपुर
  • कानि. 574 दीपक जोशी थाना
  • कानि. 866 जीवन कुमार थाना गदरपुर
  • म. का. 1093 ललिता कोरंगा थाना गदरपुर
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub