- योनेक्स सनराइज बांग्लादेश इंटरनेशनल चेलेंज 2021
सीएनई रिपोर्टर
ढाका, बांग्लादेश में आयोजित योनेक्स सनराइज बांग्लादेश इंटरनेशनल चेलेंज-2021 में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के ध्रुव रावत ने देश का प्रतिनिधत्व करते हुए अपनी जोड़ीदार असम की इशारानी बरुआ के साथ खेलते हुए मिश्रित युगल में सेमी फाइनल में स्थान बनाया, किन्तु सेमी फाइनल में ध्रुव की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
सेमी फाइनल में ध्रुव की जोड़ी का सामना श्रीलंका की जोड़ी सचिन दिअस व कविदि श्रीमांगे से हुआ, जहां ध्रुव की जोड़ी को 19-21 व 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। ध्रुव की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
पहले चक्र में ध्रुव की जोड़ी ने भारत के ही थर्मारायी सेलवम व नीतिशा राजेश की जोड़ी से हुआ व ध्रुव की जोड़ी ने 21-9 व 21-9 के स्कोर से बड़ी आसानी से सीधे सेटों में हरा दिया।
कवार्टर फाइनल में ध्रुव की जोड़ी ने बांग्लादेश की जोड़ी शुवा खांडकरव बृष्टि खातून को भी सीधे सेटों में 21-11 व 21-8 से हरा दिया था।
ध्रुव रावत के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड परिवार व खेल प्रेमिओं व खिलाडिओं के साथ उनके गृह जनपद से तमाम लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं।
उत्तराचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, नंदन रावत, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्तियाल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, डॉ. दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, विजय प्रताप, डीके जोशी, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओं ने ध्रुव रावत व उनकी माता ममता रावत, पिता नंदन रावत व ध्रुव के कोच डीके सेन सेन को शुभकामना दी है। I