✍️ ग्रामीणों ने दो टूक बोले— मांगें नहीं मानी तो उग्र आंदोलन
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले की लाहुरघाटी की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जखेड़ा के डाकघर में आयोजित धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें कई बार झूठे आश्वासन दिए गए, लेकिन उनकी समस्या जस की तस हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग इस बार नहीं मानी गई तो वे लाहुर घाटी की जनता को साथ लेकर तहसील व डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान सुराग की ग्राम प्रधान चंपा, सचिव आनंद सिंह कुंवर, गोपाल राम, राम चंद्र, मोहन राम, महेश सिंह, रघुवीर सिंह, विक्रम सिंह, रूप सिंह, धीरज जोशी, नंदन सिंह, आनंद सिंह, दरबान सिंह, बलवंत सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।