भीमताल/धारी। आज धारी ब्लाक के ग्रामीणों ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन दिया कहा कि बबियाड़ बिरसिग्याँ, दुदुली, खपाल, अम्दों में लम्बे समय से BSNL टावर पलड़ा के ऊपर मौनीधार वाला टावर आदि जगह पर सही से काम नहीं कर रहा है। जहां बच्चों की आंनलाईन पढ़ाई रा. उ. मा. विद्यालय दुदुली एवं रा. इ. का. गुनियालेख में चल रही है और हमारे इन क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, दुदुली प्रधान प्रतिनिधि धरमपाल जबकी ने बीडीसी मीटिग में धारी में भी बात उठाई थी। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने माननीय जिलाधिकारी महोदय नैनीताल को भी अवगत करा चुके हैं। मौनीधार टावर की क्षमता बढाने तथा सुचारु रुप से चालू किया जाए।
धारी न्यूज़ : ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन सौंपा
भीमताल/धारी। आज धारी ब्लाक के ग्रामीणों ने भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा को ज्ञापन दिया कहा कि बबियाड़ बिरसिग्याँ, दुदुली, खपाल, अम्दों में लम्बे समय…