Breaking NewsDehradunNainitalPublic ProblemUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज :उत्तराखंड की धर्माशालाओं को भी मिली बिजली के बिलों में तीन महीने के फिक्सड चार्ज से छूट

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने धर्मशालाओं को विद्युत के तीन माह के फिक्सड चार्ज से छूट देने की घोषणा की है। पूर्व में होटल, रैस्टोरेंट, ढाबा आदि को अप्रैल से जून तीन महीने के बिजली के फिक्सड चार्ज से छूट दी गई थी। इसमें धर्मशालाएं सम्मिलित नहीं थीं। आज मुख्यमंत्री ने धर्मशालाओं के फिक्सड चार्ज को भी माफ किए जाने की घोषणा करते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। इसके भार का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।