धामी सरकार ने अब इन कर्मचारियों को दिया दीपावली का तोहफा, मिल रहा बोनस

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून आंगनबा​ड़ी के बाद उत्तराखंड सरकार अब रोडवेज कर्मचारियों पर मेहरबान हुई है। इस साल दीपावली के दिन सरकार ने सभी रोडवेज कर्मचारियेां…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

आंगनबा​ड़ी के बाद उत्तराखंड सरकार अब रोडवेज कर्मचारियों पर मेहरबान हुई है। इस साल दीपावली के दिन सरकार ने सभी रोडवेज कर्मचारियेां को बोनस के रूप में ​तोहफा देने का निर्णय लिया है।

धामी सरकार ने उत्तराखंड रोडवेज के 20 डिपो में कार्यकर 4 हजार नियमित और संविदा कर्मचारियों को बोनस देने का आदेश आज जारी कर दिया है। उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि आदेश के तहत रोडवेज में नियमित कर्मचारी, जिनका ग्रेड पे 4800 तक है, उनको शासनादेश नियम-शर्तों के अनुसार 6,908 रुपए का दिवाली बोनस भुगतान होगा। वहीं संविदा कर्मचारियों को 1184 रुपये दीपावली बोनस के रूप में मिल रहे हैं।

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड रोडवेज एक आवश्यकीय सेवा में शामिल है। रोजाना हजारों यात्री रोडवेज से यात्रा किया करते हैं। यहां प्रदेश में करीब 4 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं, इनमें से 02 हजार नियमित और 02 हजार संविदाकर्मी हैं। आपको बता दें कि परिवहन मुख्यालय ने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश के अलग-अलग डिपो से वितरित किए जाने वाले दीपावली बोनस के भुगतान की जिम्मेदारी संबंधित डिपो वितरण अधिकारी की रहेगी।

यदि कर्मचारियों को बोनस वितरण नहीं किया जाता है कि संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने जबरदस्त आर्थिक संकट को झेला है। वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम आज भी करोड़ों के घाटे से जूझ रहा है। रोडवेज कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस मिलने से रोडवेज चालक, परिचालक तथा अन्य कर्मचारी काफी खुश हैं। हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि रोडवेज को घाटे से उभारने व कार्मिकों के हित में सरकार को कुछ बड़े फैसले लेने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सभी कर्मचारियों को दिवाली का बोनस देने की मांग उठाई थी। परिषद ने इसके लिए प्रबंध निदेशक को पत्र भी लिखा था। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि प्रबंधन की ओर से दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस और अनुग्रह धनराशि पूर्ववत देने की मांग की गई थी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *