- आदर्श विदयालय कपकोट का उच्चीकरण
बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दानपुर महोत्सव के दौरान पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों की भावनाओं को समझते हुए कपकोट में आर्मी कैंटीन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही जनपद के प्रमुख विदयालयों में नामचीन आदर्श विदयालय कपकोट का उच्चीकरण करते हुए इसे जूनियर हाईस्कूल का दर्जा देकर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की मुंह मांगी मुराद पूरी कर दी। सीएम धामी ने अपने राजनैतिक गुरू भगत सिंह कोश्यारी की तर्ज पर कपकोट के दूरस्थ गांव दानपुर पहुंचकर मां भगवती का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कपकोट क्षेत्र में चुनावी बिगुल का शुभारंभ करते हुए पूरी राजनैतिक कुशलता का परिचय दिया। मां भगवती के महत्व को बताते हुए उन्होंने दानपुर की संस्कृति को विशेष महत्व का बताया। इसके बाद उन्होंने पूर्व सैनिकों की भावनाएं समझते हुए कपकोट में कैंटीन सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। कहा कि भाजपा ने पूर्व सैनिकों का हमेशा सम्मान किया है। शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने साथ ही आदर्श विदयालय कपकोट के अध्यापक केडी शर्मा व अन्य अध्यापकों की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कपकोट के अभिभावकों की भावनाओं को छूते हुए इस विदयालय के उच्चीकरण की घोषणा की।
कहा कि शर्मा स्टाफ द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह सच्चे शिक्षक के कार्य हैं तथा यहां के बच्चों को ऐसे गुरू का सानिध्य अधिक मिले इसके लिए उच्चीकरण किया जा रहा है उन्होंने शामा, रीमा, धरमघर, खुनोली में मिनी स्टेडियम, कपकोट के छूटे गांवों को पावर ग्रिड से जोड़ने, बदियाकोट में स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने, इंटर कालेज हरसीला, ब्लॉक मुख्यालय कपकोट में बहुद्देश्यीय भवन बनाने, सनेति इंटर कालेज में जीव विज्ञान की मान्यता देने, सहित विभिन्न योजनाओं की घोषणा की।