डीजीपी अशोक कुमार ने अमिताभ बच्चन से करी मुलाकात, भेंट की ‘खाकी में इंसान’

सीएनई रिपोर्टर, ऋषिकेश ऋषिकेश के नरेन्द्र नगर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से उत्तराखंड प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने मुलाकात कर उन्हें स्व…


सीएनई रिपोर्टर, ऋषिकेश

ऋषिकेश के नरेन्द्र नगर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से उत्तराखंड प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने मुलाकात कर उन्हें स्व रचित पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ भेंट की।


Uttarakhand DGP Ashok Kumar met Bollywood megastar Amitabh Bachchan 

डीजीपी अशोक कुमार ने अपनी पत्नी अलकनंदा अशोक और पुत्री कुहू के साथ अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने के लिए गत दिवस नरेंद्र नगर पहुंचे, जहां वह अपनी फिल्म ‘गुड बाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस दौरान डीजीपी ने अमिताभ को अपनी लिखित पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ भेंट की। अमिताभ ने इलाहबाद पर आधारित पु​स्तक के कुछ अंशों को भी बड़ी उत्सुकता के साथ पढ़ा और डीजीपी की लेखनी की प्रशंसा की।

ज्ञात रहे कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ऋषिकेश और देहरादून की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। इसके बावजूद कई लोग बराबर उनसे मुलाकात भी कर पा रहे हैं, जिनमें डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल हैं। इस दौरान डीजीपी ने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ फोटो खींचीं, जिनमें उनके अलावा उनकी पत्नी व बेटी भी दिख रही है। यह फोटो डीजीपी ने सोशल मीडिया में भी शेयर करी हैं। अशोक कुमार ने बताया कि अमिताभी बच्चन ने “खाकी में इन्सान” की इलाहाबाद पर आधारित उनकी कहानी चक्रव्यूह को भी पढ़ा है। वह इन दिनों ‘गुड बाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

ज्ञात रहे कि ‘खाकी में इंसान’ डीजीपी अशोक कुमार की चर्चित पुस्तकों में शामिल है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसको लेकर कहा भी है कि खाकी के भीतर भी एक इंसान होता है। पुलिस जवान के दिल में भी आम नागरिकों की तरह इंसानियत होती है। इसमें आवश्यकता केवल नजरिया बदलने की है। उनका कहना है कि एक आम आदमी की तरह खाकी वर्दी पहनने वाला भी इंसान होता है। उसके दिल में भी इंसानियत रहती है। हालांकि पुलिसिंग का काम बड़ा ही चुनौतियों से भरा होता है, जिसके लिए उन्हें हर समय तैयार रहना पड़ता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *