जैंती। लोक कल्याण की मंशा और स्थानीय ग्रामीणों की भक्तिभाव से ग्रामसभा चौकुना स्थित हरज्यू देवता मंदिर में 22 दिवसीय बैसी का आयोजन आज गुरूवार से शुरू हो गया है। जिसमें ग्रामीणों के साथ नवयुवक मंगल दल के युवा पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं। बैसी में अन्य राज्यों में सेवारत इस गांव लोग भी देवडांगरों से आशीर्वाद लेने गांव पहुंच रहे हैं।
नवयुवक मंगल दल के सचिव राजेन्द्र धानक ने बताया कि बैसी का आयोजन 23 जुलाई से 13 अगस्त तक किया जाएगा। इसमें दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचने वाले भक्तों के लिए भोजन व आवास की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बताया कि हर साल चौकुना गांव बैसी का आयोजन कर पहाड़ की प्राचीन परंपरा को कायम रखा जा रहा है। यहां बैसी में खास बात ये है कि धार्मिक लोकनृत्य के जरिये लोक देवताओं को प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है।
जैंती: चौकुना में भक्तिमय माहौल, बैसी शुरू
जैंती। लोक कल्याण की मंशा और स्थानीय ग्रामीणों की भक्तिभाव से ग्रामसभा चौकुना स्थित हरज्यू देवता मंदिर में 22 दिवसीय बैसी का आयोजन आज गुरूवार…