कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हमला, 10 की मौत

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों की मौत…

कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हमला, 10 की मौत



श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार शाम आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रियासी जिले के कांडा इलाके में यह अटैक हुआ।

रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। जिसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।

मोहिता शर्मा ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं। सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है।

एडीजीपी जम्मू ने ट्वीट किया, “टी-91 कांडा, रनसू, रियासी में दुखद बस दुर्घटना के पीड़ितों के बारे में कोई भी जानकारी और सहायता प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक चौबीसों घंटे चलने वाली हेल्पलाइन बनाई गई है।” किसी भी जानकारी या सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 01991-245639 (जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष) पीसीआर रियासी: 01991-245076) पीसीआर जम्मू: 0191-2542000 इसके अलावा इस नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। : 9419839557।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *