हल्द्वानी। निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर बुधपार्क में चल रहे अनशन पर बैठे अगले पार्षद को भी आधी रात को पुलिस ने उठा लिया। लेकिन अब तीसरे नगर निगम पार्षद अनशन पर बैठ गये है। पुलिस अब तक एक एक करके नगर निगम के दो पार्षदों को अनशन से जबर्दस्ती उठा चुकी है। लेकिन एक के हटते ही दूसरा पार्षद अनशन शुरू कर डेता है।
पिछली रात लगभफ सवा 12 बजे पुसिस की टीम बुधपार्क पहुंची और वहां अपने साथियों के साथ अनशन पर बैठे नगर निगम के पार्षद धर्मवीर डेविड को उठा लिया। इससे तीन दिन पहले पार्षद रोहित कुमार को पुलिस ने दिन के उजाले में उठाया था। तो बुधपार्क के अंदर और बाहर अच्छा खासा बखेडा हो गया था। आज रात जब डेविड को पुलिस ने उठाकर बेस चिकित्सालय पहुंचाया तो अनशन पर अगले पार्षद महेश कुमार बैठ गये।