अल्मोड़ा। पत्नी की शिकायत पर राजस्व पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये एक प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के बाद से हड़कंप मच गया है। यह घटना धौलछीना के ग्राम कुनखेत निवासी एक प्रवासी के साथ घटी है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलछीना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुनाुल निवासी सोबन सिंह पुत्र हयात सिंह 38 वर्ष गत 7 मई को गुजरात से अपने गांव आये थे। इस बीच उसकी पत्नी ने पटवारी क्षेत्र पल्यू में अपने पति पर उसके साथ मारपीट की शिकायत की। जिस पर राजस्व पुलिस सोबन सिंह को अपने साथ शनिवार को उठा ले गयी। बताया जा रहा हे कि बीती रात उसका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और उसे पटवारी राजेश आर्य धौलछीना पीएचसी में आये। उपचार के दौरान उसने देर रात दम तोड़ दिया। इधर सोबन सिंह की मौत की सूचना के बाद से उसके घर वालों ने शव को लेने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि उसके शरीर में मिले चोटों के निशान साफ किसी ज्यादती की ओर इशारा कर रहे हैं। इधर तहसीलदार संजय कुमार और नायब तहसीलदार मनीषा कारकाना मौके पर पहुंच चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
अल्मोड़ा : पत्नी की शिकायत पर हिरासत में लिये गये प्रवासी की संदिग्ध हालातों में मौत, हड़कंप
अल्मोड़ा। पत्नी की शिकायत पर राजस्व पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये एक प्रवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के बाद…