AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: 2018 से वांछित वारंटी रानीखेत पुलिस ने धर दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रानीखेत थाना पुलिस ने वर्ष 2018 से वांछित चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे तल्लीताल, नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। यह वारंटी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग चल रहा है।
जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देश पर न्यायालयों से प्राप्त सम्मनों, वारंटों व नोटिसों की शत—प्रतिशत तामील करने का अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया है। इसी क्रम में आज प्रभारी कोतवाली रानीखेत रमेश बोहरा ने धारा—60, आबकारी अधिनियम के वांछित हरीश पांडे पुत्र स्व. रत्नाकर पांडे, निवासी वार्ड नम्बर डाक बंगला के पास कालाढूंगी, नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया है। उसे ग्राम पापड़ी, बल्दियाखान के निकट तल्लीताल से गिरफ्तार किया गयया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।