हल्द्वानी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया 11 दिसंबर को नैनीताल जिले के प्रवास पर रहेंगे। 12 दिसंबर की सुबह वे कैंचीधाम में जाकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगे। हालांकि उनका यह कार्यक्रम निजी बताया गया है लेकिन आम आदमी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने आज पत्रकारवार्ता करके उनके निजी कार्यक्रम को सार्वजनिक कर दिया। आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बताया कि आप के पार्टी कार्यालय में बुलाई गई पत्रकारवार्ता में कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया 11 तारीख को हल्द्वानी होते हुए भीमताल पहुचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे इसके बाद सुबह वे कैंचीधाम में जाकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे। उनका यह कार्यक्रम पूरी तरह से निजी है।
हल्द्वानी न्यूज: दिल्ली से डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया 11 व 12 को हल्द्वानी में, बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगे, निजी कार्यक्रम का आप नेताओं ने किया पत्रकारवार्ता में खुलासा
हल्द्वानी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया 11 दिसंबर को नैनीताल जिले के प्रवास पर रहेंगे। 12 दिसंबर की सुबह वे कैंचीधाम में जाकर बाबा नीब…