AlmoraUttarakhand

Almora News: पूर्व/सेवारत सैनिकों के आश्रितों को मिलेगा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

—कुमाऊं मंडल के इस जगह लगेगा ये शिविर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अवकाश प्राप्त) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तराखण्ड द्वारा पूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों के आश्रित पुत्रों को सेना, वायु सेना, पुलिस, अर्दसैनिक बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देना प्रस्तावित है। यह प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2022—23 में कुमाऊं मंडल के लिए जिला चम्पावत के टनकपुर में आयोजित करना प्रस्तावित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र कैम्प में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम व अन्य विवरण जिला सैनिक कार्यालय अल्मोड़ा में 27 जून, 2022 तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष होनी चाहि और शैक्षिक योग्यता थल सेना के लिए हाईस्कूल उत्तीर्ण, वायुसेना/नौसेना के लिए इण्टरमीडिएट द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण, ऊंचाई 163 सेंटीमीटर (गोरखा के लिए 160 सेमी वजन 48 किलोग्राम तथा छाती 77 सेमी (फुलाव 5 सेमी) होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 05962230246 एवं 05962232210 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती