HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: लोनिवि दफ्तर के समक्ष राजकीय ठेकेदारों का प्रदर्शन

बागेश्वर: लोनिवि दफ्तर के समक्ष राजकीय ठेकेदारों का प्रदर्शन

✍️ चेतावनी: जंग को मुकाम तक पहुंचाकर लेंगे दम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राजकीय ठेकेदार संघ ने लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से आंदोलित है। उन्होंने बुधवार को लोनिवि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार कतई संवेदनशील नहीं है। विभागों की मनमानी चल रही है। जिसके विरुद्ध वह सड़कों पर उतरे हैं और जंग को मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।

ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि राज्य बनने से पहले का भुगतान ठेकेदारों को नहीं हो सका है। लोनिवि ने लगभग एक करोड़ रुपये देना है। जीएसटी के अलावा विभागों में भ्रष्टाचार है। वर्तमान में बाहर के ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। जबकि स्थानीय ठेकेदारों को उपेक्षा हो रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। बिना पुल बने भुगतान हो जा रहा है। निर्माण कार्य छह माह में ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जायज मांगें हैं। यदि उनका समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन तेज करेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष हीराबल्लभ भट्ट, हिम्मत सिंह धपोला, मदन सिंह बिष्ट, सुरेंद्र खेतवाल,नवीन परिहार, जगदीश बिष्ट, महेश खेतवाल,बिशन सिंह लुमियाल, मोहन सिंह रावत, अनिल टंगड़िया आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments