कुमाऊं व गढ़वाल के विद्युत संविदा कर्मियों का ग्वालदम में प्रदर्शन

✍️ वेतन नहीं मिलने से चढ़ा पारा, तीसरे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: समय से वेतन नहीं मिल पाने से विद्युत…

कुमाऊं व गढ़वाल के विद्युत संविदा कर्मियों का ग्वालदम में प्रदर्शन

✍️ वेतन नहीं मिलने से चढ़ा पारा, तीसरे दिन भी जारी रहा कार्य बहिष्कार

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: समय से वेतन नहीं मिल पाने से विद्युत संविदा कर्मी आक्रोशित है। उनका कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन कुमाऊं व गढ़वाल के विद्युत संविदा कर्मी ग्वालदम में एकत्रित हुए। उन्होंने समय पर व पूर्ण वेतन दिये जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मियों ने शीघ्र ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने और उन्हें नियमित वेतन दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

विद्युत संविदा कर्मियों की संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में ग्वालदम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदार द्वारा उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। उन्हें पूर्ण वेतन भी नहीं मिलता है। पांच माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। काम के सापेक्ष उनका वेतन बहुत ही अल्प है। इसके अलावा उन्होंने बीमा, पीएफ, एएसआई, परिचय पत्र, सुरक्षा उपकरण भी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मियों से मानकों से अधिक कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने तत्काल ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर विद्युत कर्मियों के लिए ठोस नीति बनाने, शीघ्र पांच माह का वेतन दिए जाने की मांग की।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो कुमाऊ व गढ़वाल के विद्युत संविदा कर्मी मिलकर प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। संचालन प्रकाश खुल्बे ने किया। इस दौरान पंकज देवराड़ी,प्रदीप रावत, जयदीप बर्त्वाल, महेश जोशी, रमेश कुनियाल, तारा दत्त शर्मा, चतुर सिंह, प्रेमबल्लभ,शंकर राम, मंगल सिंह, खीम सिंह, बलवंत सिंह, धन सिंह, भुवन राम, भुवन जुयाल, अनिल पंत, प्रकाश आर्या समेत दर्जनों संविदा कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *