HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : राजपुरा गली नंबर 3 को माइक्रो कटेंमेंट से बाहर...

हल्द्वानी न्यूज : राजपुरा गली नंबर 3 को माइक्रो कटेंमेंट से बाहर करने की मांग को लेकर सुमित और पार्षद बैठे धरने पर

हल्द्वानी। राजपुरा गली न.3 स्थित माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को गैर व्यवहारिक बताते हुए इसे हटवाने के लिए आज माइक्रो कंटेन्मेंट जोन स्थल पर बैरिकेडिंग के पास सांकेतिक धरना देकर कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश व उनके साथियों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि राजपुरा गली न. 3 पर 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था, जिसके बाद उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाया गया था, उसके बाद कि जांच में वह व्यक्ति कोरोना संक्रमण मुक्त पाया गया जिसे एहतियातन होम कोरेंटीन किया गया है। सुमित का कहना था कि क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त कराने के लिए उनसे स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने बार बार संपर्क करके सहायता की मांग की।

इस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उक्त क्षेत्र के निवासियों हेतु राशन सामग्री की व्यवस्था की गयी। इसके अतिरिक्त स्थानीय पार्षद द्वारा पिछले 2-3 दिन से लगातार संपर्क कर बताया जा रहा था कि प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र में कोई भी राहत नहीं दी जा रही और ना ही कोई कोरोना जाँच की जा रही है। साफ सफाई ना होने से डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी महामारी फैलने के खतरे को देखते हुवे आम जनमानस काफी परेशान है, इसी कारण वे सब राजपुरा गली न. 3 को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त करवाने की अपील कर रहे थे, जिसको लेकर सुमित हृदयेश लगातार पिछले 2 दिनों से प्रशासन से उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त करवाने हेतु बात कर रहे थे, लेकिन कोई प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल ना होने पर आज सुमित हृदयेश ने माइक्रो कंटेन्मेंट जोन स्थल पहुँच धरना शुरू कर दिया।

आधे घंटे के धरने के उपरांत प्रशासन नींद से जागा और राजपुरा गली न. 3 को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से मुक्त करने के आश्वासन पर सुमित हृदयेश ने धरना समाप्त किया। उन्होंने कहा कि अगर आज राजपुरा गली न. 3 को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से नहीं मुक्त किया गया तो कल फिर धरने पर बैठेंगे।
सुमित ने राज्य सरकार और प्रशासन को चेताया कि इस कोरोना महामारी के समय आम गरीब जन पहले से परेशान है, ऊपर से प्रशासन के उदासीन रवैये से जनता में निराशा और रोष व्यापत है। जनता अभी तो प्रशासन का साथ दे रही है लेकिन ऐसी स्थिति मे जनता विरोध मे उतर सकती है और तब स्थिति और भयावह हो सकती है इसलिए सरकार और प्रशासन को आम गरीब जनता की आवाज भी सुननी चाहिए।

सुमित हृदयेश ने कहा कि वे जननेता होने के नाते हमेशा जनता के साथ हर सुख दुख में खड़े है और आगे भी हरसंभव खड़े रहेंगे फिर चाहे अंजाम जो भी हो। सुमित ने जनता की आवाज को मजबूती देने के लिए स्थानीय पार्षद राधा आर्या, पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार, कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, पार्षद प्रतिनिधि और युवा कांग्रेसी ध्रुव कश्यप का आभार भी व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub