सुयालबाड़ी: दगाबाज नेटवर्क ने गड़बड़ाई आनलाइन पढ़ाई, मोबाइल टावर लगाने की गुहार

सुयालबाड़ी। नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक के कई गांव भी नेटवर्क की समस्या से बेहद दुखी हैं। इससे बच्चों की आनलाइन पढ़ाई में बड़ा व्यवधान…




सुयालबाड़ी। नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक के कई गांव भी नेटवर्क की समस्या से बेहद दुखी हैं। इससे बच्चों की आनलाइन पढ़ाई में बड़ा व्यवधान पैदा हो गया है। इसी समस्या को लेकर ग्राम पंचायत बारगल के प्रधान त्रिभुवन पाठक ने उप जिलाधिकारी कोश्या कुटौली को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया है। उन्होंने क्षेत्र में नया मोबाइल टावर लगाने की गुहार लगाई है।
उन्होंने ज्ञापन में अवगत कराया है कि क्षेत्र के गजार, बारगल, कफुल्टा, गरजोली, फल्यानी आदि कई गांव नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं और इस बीच स्कूल बंद होने से आनलाइन पढ़ाई की जा रही है, मगर ठीक नेटवर्क सिस्टम नहीं होने से आनलाइन पढ़ाई में बड़ी बाधा खड़ी हो गई है। कई बार तो फोन व मोबाइल से बात भी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा है कि इससे बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने समस्या के स्थाई व त्वरित समाधान के लिए क्षेत्र में पृथक से उचित क्षमता का मोबाइल टावर लगाने की गुहार लगाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *