स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक
अल्मोड़ा/द्वाराहाट। द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बैठक में सेनानी परिवारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से स्वतंत्रता सेनानी आरक्षण को पूर्व की भांति 5 प्रतिशत बहाल करने और सम्मान राशि में वृद्धि की मांग प्रमुख रही।

बैठक का संचालन कैलाश फुलारा ने किया और अध्यक्षता तारा लाल शाह ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडे का माल्यार्पण और शाल ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया।
संगठन की ओर से सरकार से कई अहम मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की मांग की गई। इनमें सेनानियों के नाम पर सड़कों व चौराहों का नामकरण जिला स्तर पर निपटाने, परिवहन निगम की बसों में एक सहायक के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने और हाल ही में सामने आए पेपर लीक प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई करने जैसे प्रस्ताव शामिल थे।
बैठक में मोहन चंद्र तिवारी, किशन चंद्र जोशी, गिरधर सिंह बिष्ट, जीवन रावत, दया देवी, मोहन चंद्र पांडे, हरीश हरबोला, बिपिन फुलारा, हरीश दुर्गापाल, थान सिंह, बिपिन दुर्गापाल, मदन मोहन दुर्गापाल, लक्ष्मी लाल शाह समेत अनेक उत्तराधिकारी मौजूद रहे।

