सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां व्यापार मंडल ने बिना स्लाटर हाउस के ही मांस और चिकन की बिक्री को अवैध बताते हुए संबंधित दुकानों को बंद कराने की मांग उठा दी है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में व्यापारी डीएम से मिले। उन्होंने बताया कि पूर्व में भागीरथी में स्लाटर हाउस बना था, लेकिन भागीरथी नाले में अतिक्रमण होने के कारण स्लाटर हाउस का जनता ने विरोध किया।
जिसे उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन ने सील कर दिया था। नियमानुसार मांस और मुर्गे को बिक्री के लिए स्लाटर हाउस में काटा जाता है, लेकिन जिले में स्लाटर हाउस नहीं होने के बाद दुकानों में मांस धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। व्यापारियों ने अवैध तरीके से हो रही मांस और मुर्गे की बिक्री को बंद करवाने की मांग की। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनिल कार्की, रोहित पंत आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।