सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका के नामित सभासद दीपक वर्मा के पुत्र तनिष्क वर्मा व उसके साथी के साथ स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों द्वारा नशे में धुत होकर कर्बला में गाली-गलौज व जान से मारने की नियत से पीछा करने पर पालिका सभासदों ने गहरा रोष व्यक्त किया है।
सभासद अमित साह ‘मोनू’, मनोज जोशी, सौरभ वर्मा व अर्जुन बिष्ट ने यहां जारी बयान में कहा कि पालिका के नामित सभासद दीपक वर्मा के पुत्र के साथ कार चालक दो लोगों ने नशे की हालत में अभद्रता की। यही नहीं इन लोगों ने उनके पुत्र व एक साथी का लाठी-डंडे के साथ पीछा किया। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है ताकि शहर में कानून-व्यवस्था का इस तरह से उल्लंघन कोई नहीं कर सके।