लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाये जाने की मांग को लेकर आज बिंदुखत्ता के दर्जानों लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांकेतिक उपवास रखा।
यहां पूर्व विधायक प्रत्याशी रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में दर्जानों लोगों ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनाये जाने की मांग को लेकर कार रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए उपवास रखा। जिसमें प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बीते चार दशकों से राजस्व गांव की मांग करने वाली बिंदुखत्ता की जनता से पिछले विस चुनावों में भाजपा नेताओं ने राजस्व गांव बनाने का वायदा किया था लेकिन साढ़े तीन साल से अधिक समय बीतने के बाद भी सत्तारूढ़ पार्टी के यहां के विधायक और राज्य सरकार ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव के सवाल पर कोई ठोस पहल नहीं की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का भेदभाव बिंदुखत्ता और अन्य खत्तावासियों के लिए साफ दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर उनके व क्षेत्रवासियों ने आज सांकेतिक उपवास दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह बाद बिन्दुखता वासियों ने तहसील कार्यालय में सांस्कृतिक उपवास किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगर जल्द ही सरकार ने बिंदुखत्ता राजस्व गांव प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं कि गई तो क्षेत्रवासियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा तथा अब इस मामले पर अनदेखी अब कतई बर्दास्त नहीं जाएगी, इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी रज्जी बिष्ट, मोहन कुडाई, पुष्कर दानू, इमरान खान, राजा धामी, दीपक जोशी, कमल दानू, राहुल मेहता, राजा धामी, पुष्कर दानू, मोहन कुराई, घनश्याम फुलारा, भगवान धामी, अजय गर्ब्याल, भुवन पांडे, विजय दानू, अमजद खान, हर्ष बिष्ट, प्रमोद कालोनी, ललित मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे।