HomeDelhiदिल्ली रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामला - पुलिस ने डीआरडीओ वैज्ञानिक को किया...

दिल्ली रोहिणी कोर्ट ब्लास्ट मामला – पुलिस ने डीआरडीओ वैज्ञानिक को किया गिरफ्तार, पड़ोसी को मारने के लिए लगाया था विस्फोटक

नई दिल्ली| दिल्ली की रोहिणी अदालत में हुए धमाके में स्पेशल सेल ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले वकील को मारने के इरादे से वैज्ञानिक ने टिफिन में आईईडी रखा था, जिसमें धमाका हुआ।

नौ दिसंबर को अदालत कक्ष में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि 1000 गाड़ियों की जांच की र्गईं जो धमाके वाले दिन कोर्ट आईं थीं। उस दिन जिन-जिन मामलों की सुनवाई होनी थी, उनकी भी जांच की गई। जिस काले बैग में बम रखा गया था, उस बैग को बनाने वाली कंपनी से जानकारी जुटाई गई। पता किया गया कि कौन-कौन इस कंपनी के बैग का इस्तेमाल कर रहा है और यहीं से पुलिस सुराग मिला।

बैग से मिला सुराग
कमिश्नर ने बताया कि बैग से कुछ फाइल व कोर्ट के पेपर मिले, उनकी जांच के बाद शुक्रवार को भारत भूषण को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से कई ऐसे सामान मिले जिनका इस्तेमाल धमाके में किया गया था।

हल्द्वानी : नवनियुक्त एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा, सीएम पोर्टल के मामले 24 घंटे में निपटाएं

भयानक मंजर : पैसेंजर ऑटो पर पलटा कई टन भारी कंटेनर, 04 की बेहद दर्दनाक मौत

हल्द्वानी : सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दो की मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments