कोरोना ब्रेकिंग: देहरादून की फिर डबल सेंचुरी, हरिद्वार का शतक, बाकी सब जगह संडे इफेक्ट, आज मिले 668 मामले, 11 की हुई मौत

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार होने के बावजूद कोरोना की रफ्तार नहीं रुकी। आज 668 नए केस सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना…




देहरादून। उत्तराखंड में रविवार होने के बावजूद कोरोना की रफ्तार नहीं रुकी। आज 668 नए केस सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24629 तक जा पहुंचा। आज 11 संक्रमितों की की मौतें भी हुई।इसके अलावा आज 591 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भी भेजा गया। अब प्रदेश में 7640 कोरोना संक्रमित लोग अलग अलग चिकित्सालयों में अपना अपना उपचार करवा रहे हैं। आज सबसे ज्यादा मामले प्रदेश की राजधानी देहरादून में आए। यहां आज 235 नए मामले सामने आए। हरिद्वार में आज 103 केस डिटेक्ट किए गए। उधमसिंह नगर में आज 69 केस सामने आए हैं। अल्मोड़ा और चंपावत में आज कोई केस नहीं बताा गया है। जबकि उत्तरकाशी और टिहरी में 54—54, नैनीताल में 39, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 31, चमोली में 18 और बागेश्वर में 6 नए केस डिटेक्ट किए गए।


प्रदेश में आज 11 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *