AccidentDehradunUdham Singh NagarUttarakhand

देहरादून : सड़क किनारे ट्रक पलटने से जसपुर के युवक की मौत, एक घायल

देहरादून। हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के माजरी ग्रांट चौक के पास एक ट्रक पलट गया, हादसे में ट्रक में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ट्रक आटा लेकर रुद्रपुर से चलकर हरिद्वार होता हुआ देहरादून की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अचानक ही सड़क के किनारे पलट गया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस व 108 आपातकालीन सेवा को दी। हादसे में दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है।

मृतक युवक की पहचान सरफराज पुत्र मोहम्मद वसीम नई बस्ती जसपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान जलीस अहमद पुत्र शकील अहमद जोधपुरी टाडा, अजीम नगर, रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

घायल को दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। दुर्घटना संभवतः ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण हुई प्रतीत हो रही है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अब सिंचाई विभाग में कई अधिकारियों के प्रमोशन, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती