देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बड़ा फैसला लिया है, विधानसभा सचिवालय के वे अधिकारी व कर्मचारी जो अन्य विभागों में सम्बद्ध हैं, उनका अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में बुधवार 20 जुलाई को आदेश जारी किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले के बाद विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल द्वारा बकायदा आदेश जारी कर ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों को वापस विधानसभा में अपनी सेवाएं देने के लिए आदेश जारी कर दिया है और जो अधिकारी और कर्मचारी विधानसभा छोड़ दूसरे कार्यालय में विभागों में सेवाएं दे रहे थे उनके अटैचमेंट को निरस्त कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सचिवालय के लगभग 30 अधिकारी व कर्मचारी अन्य विभागों व मंत्रालयों में लंबे समय से सम्बद्ध है। इस नए आदेश के बाद सभी कर्मी मूल तैनाती स्थल विधानसभा सचिवालय लौटेंगे।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के नए कुलपति बने प्रो ओम प्रकाश सिंह नेगी, आदेश जारी