Almora Breaking: रक्षा मंत्री का पुतला फूंका, नारेबाजी से दिखाए तेवर

—सेना की भर्ती की बाट जोह रहे युवाओं का चढ़ा पारासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादो साल से सेना में भर्ती नहीं होने से खफा युवाओं ने आज…




—सेना की भर्ती की बाट जोह रहे युवाओं का चढ़ा पारा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दो साल से सेना में भर्ती नहीं होने से खफा युवाओं ने आज फिर जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर कड़े गुस्से का इजहार किया और स्थानीय चौघानपाटा में रक्षा मंत्री का पुतला फूंकते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार सेना में भर्ती होने की बाट जोह रहे युवा बड़ी संख्या में यहां चौघानपाटा में एकजुट हुए। जहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और रक्षा मंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर युवाओं ने अपनी पीड़ा का उल्लेख करते हुए कहा कि सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवा लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह बताने वाला कोई नहीं है कि उन्हें कब तक इन्तजार करना होगा। उन्होंने कहा कि एक साल पहले हुई भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा आज तक नहीं हो सकी है और न ही सेना की नई भर्ती निकल रही है। युवाओं ने कहा कि पहाड़ के तमाम युवा हाईस्कूल पास करने के बाद से ही सेना में भर्ती की तैयारी में लग जाते हैं, लेकिन इधर लम्बे समय से सेना की भर्ती नहीं होने से कई युवा अवसाद में हैं। यहां उल्लेखनीय है कि इन युवाओं ने हाल में जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था।

युवाओं ने प्रदर्शन के माध्यम से पुरजोर मांग की कि एक साल पूर्व चली सेना की भर्ती प्रक्रिया की अविलंब लिखित परीक्षा कराई जाए और तत्पश्चात नई भर्ती निकाली जाय। गुस्साए युवाओं ने आरोप लगाया कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली भाजपा दुबारा सरकार बनने के बाद युवाओं को ठगने का काम कर रही है। युवाओं ने केन्द्र सरकार को चेताया कि यदि वह समय रहते नींद से नहीं जागी, तो आंदोलन तेज होगा। इस प्रदर्शन में वैभव पाण्डेय, उज्ज्वल जोशी, राहुल अधिकारी, सचिन जोशी, रजत मेहरा, रितिक राज, कामेश कुमार, सागर प्रसाद, पंकज गुरुरानी, विनय अधिकारी, रितिक उज्जैनवाल, हिमांशु बिष्ट, रीतेश कुमार, अभिषेक पांडे, कृष्णा सिंह नयाल, दीपक सिंह, अजय अधिकारी, योगेश मेहरा, नरेंद्र सिंह, अमित सिंह, मुकुल जोशी, उज्ज्वल जोशी, संदीप सिंह धामी, ललित सिंह धामी, अंकित बिष्ट, नीरज सिंह बोरा आदि तमाम युवा शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *