अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना चौखुटिया में कार्यरत कानि दीपक सक्टा और चौक बाजार अल्मोड़ा के राजेंद्र सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली डिटेल के अनुसार कनि 352 नापु दीपक सक्टा थाना चौखुटिया द्वारा कर्तव्य निष्ठता के साथ ड्यूटी में तैनात रहकर कोई भूखा न सोय, कोई भूख से न रोय पहल में लोगों तक राशन बंटवाने तथा ऐसे जरूरतमन्द असहायों जिन्हें राशन उपलब्ध करवाया जाना था घर-घर जाकर चिन्हीकरण किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। वहीं राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. भीम सिंह बिष्ट निवासी चौक बाजार कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते चौक बाजार अल्मोड़ा में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन सूक्ष्म जलपान एवं मास्क वितरित किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। दोनों योद्धाओं को आज कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे से सम्मानित किया जाता है।
अल्मोड़ा : चौखुटिया थाने के कानि दीपक सक्टा और चौक बाज़ार अल्मोड़ा के राजेंद्र बिष्ट को मिला कोरोना वॉरियर्स ऑफ द डे का सम्मान
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं…