पहाड़ी से टकराने के बाद 300 मीटर गहरी खाई में गिरी अर्टिगा
CNE REPORTER, अल्मोड़ा : जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बासोट–जिहाड़ (जिहाड़–तराड़ी) मोटर मार्ग पर तत्वाहील होटल के पास एक अर्टिगा वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद लगभग 300 मीटर गहरी खाई में समा गया।
इस भीषण दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहाड़ी से टकराई और फिर सीधे ‘पाताल’ में…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुबेर सिंह जमनाल (उम्र लगभग 40–45 वर्ष), पुत्र भूपाल सिंह, निवासी कमेटपानी बासोट, बुधवार देर शाम अपने वाहन संख्या यूके 20 टीए 8080 (अर्टिगा) से बासोट से जिहाड़ की ओर जा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे तत्वाहील होटल के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे पहाड़ी से टकराने के बाद वाहन पलटता हुआ गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि खाई बेहद दुर्गम और खड़ी होने के कारण रेस्क्यू कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भिकियासैंण/भतरौजखान पुलिस, फायर स्टेशन रानीखेत और एसडीआरएफ की संयुक्त टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया। इसके बाद शव को सीएचसी भिकियासैंण भेजा गया।
रेस्क्यू के दौरान एहतियातन आसपास सर्च अभियान भी चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन में कोई अन्य व्यक्ति सवार तो नहीं था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में केवल चालक ही सवार था।
चौकी प्रभारी भिकियासैंण संजय जोशी ने बताया कि आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों का विलाप, क्षेत्र में शोक की लहर
जैसे ही कुबेर सिंह की मौत की खबर उनके गांव कमेटपानी पहुंची, पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उनकी चीखों से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। फिलहाल, पुलिस इस खौफनाक हादसे के कारणों की जांच कर रही है कि आखिर वह कौन सी चूक थी जिसने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं।

