अल्मोड़ा : दोहरी मार से ताड़ीखेत के मनरेगा कार्मिकों की चिंता बढ़ी, डीडीओ से लगाई गुहार
अल्मोड़ा। जनपद के विकासखंड ताड़ीखेत के मनरेगा कार्मिक एक ओर छह महीनों से मानदेय नहीं मिलने से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ नई नियुक्तियां होने से भविष्य की चिंता में फंस गए हैं। उन्होंने जिला विकास अधिकारी तक अपना दुखड़ा पहुंचाया है और समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।
ताड़ीखेत ब्लाक के मनरेगा कार्मिकों को भनक लगी है कि उनके ब्लाक में मनरेगा कार्मिकों नई नियुक्तियां की जा रही हैं। यही से उनकी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि नई नियुक्ति की दशा में उन्हें अपना यह रोजगार जाने का भय सता रहा है। इसी क्रम में मनरेगा कार्मिकों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में जिला विकास अधिकारी को देकर कहा है कि ब्लाक में पूर्व से तैनात मनरेगा कार्मिकों को पिछले छह महीनों का मानदेय नहीं मिलाा है। जिससे वह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इधर नई नियुक्ति के प्रयास ने उनका मानसिक तनाव बढ़ा दिया है। उन्होंने नई नियुक्तियां नहीं करने तथा लंबित छह महीनों के मानदेय का भुगतान करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में देवेंद्र महरा, बिमल बिनवाल, प्रदीप कुमार, नीरज गिरि, धीरज भट्ट, गोपाल फत्र्याल, विजय बिष्ट, गोविंद गुसाईं, विवेक चंद्र, विकास बिष्ट आदि के हस्ताक्ष्रर हैं