हल्द्वानी| PSN -THE PERSISTENT STUDENTS NEST Sr. Sec. School – लामाचौड़ में दिया सजाओ प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्शी अंसारी द्वितीय स्थान पर मौलिश्री तृतीय स्थान पर सरीन रजा का चयन हुआ।विद्यालय में डा राजीव गुप्ता, मोहित सदाना, मोटिवेशनल स्पीकर सुनील सैनी और विद्यालय निदेशक डा अभिषेक मित्तल द्वारा स्वास्थ्य जेड सुरक्षित दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें उक्त वक्ताओं ने बच्चों को सुरक्षित रूप से पटाखे जलाने के विषय में बताया।विद्यार्थियों को स्वस्थ, सुरक्षित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के तरीकों से अवगत कराया गया और दिवाली के उपरांत वृक्षारोपण अवश्य करने की अपील की गई जिससे की पर्यावरण का संतुलन बना रहे।
व्याख्यान के उपरांत आयोजित प्रश्नावली में गरिमा नेगी, अंकिता निगलतीय, कोमल भट्ट, सौरभ जोशी, दीपक सिंह बिष्ट, मनीष भट्ट, मैत्री रेखारी, निष्ठा जोशी, कंचन गौड़, मही मित्तल, रितेश शर्मा और आरव अधिकारी ने प्रश्नों का उत्तर दे कर पुरस्कार अर्जित किए।