HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बागेश्वर: पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

✍🏾 छह माह पूर्व ही हुए थे सेवा से रिटायर

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: थाना बैजनाथ अंतर्गत गोलू मार्केट में पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतक बागेश्वर के भयेड़ी गांव निवासी पूर्व सैनिक दिनेश चंद्र भट्ट थे। विगत छह महीने पूर्व ही सेना से रिटायर हुए थे।

पुलिस के अनुसार उनका घर पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दौरान वह काफी नशे में भी थे। घर के आंगन में रखी ईंटों से वे स्वजनों पर वार करने लगे। स्वजनों ने बचने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। इस बीच वे बाहर से चिल्लाने लगे, लेकिन कुछ देर बाद उनकी आवाज बंद हो गई। स्वजनों ने बाहर आकर देखा, तो वे ईटों के ऊपर गिरे थे। स्वजन 108 की मदद से उन्हें सीएचसी बैजनाथ ले गए। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी ले जाते समय खैरना के पास उनकी मौत हो गई। स्वजन उनका शव लेकर वापस लौट आए। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मृतक के घर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक स्वजनों की ओर से किसी ने तहरीर नहीं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments