CrimeUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, तलवार बरामद
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम कुंवरपुर सिसैया निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंदा ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था। इस पर उसके खिलाफ सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी रुद्रपुर के गाबा चौक रेल पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली गई है।