HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी अपडेट| मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां तीनपानी बाईपास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास गड्ढे में गुरुवार को नवजात का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना में पहुंची वनभूलपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया शव दो दिन के नवजात का होने की बात सामने आई है। साथ ही शव फेंकने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड के पास गड्ढे में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसआई संजीत राठौर के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों का भी जमावड़ा लग गया। शव को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। पुलिस ने भीड़ को हटाया। पूछताछ करने पर लोगों ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेजा दिया।

एसओ भाकुनी ने बताया कि शव दो या तीन दिन के नवजात का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही जानकारी मिल पाएगी। बताया कि शव किसका है और क्यों फेंका गया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा अस्पतालों में भी पूछताछ की जा रही है।

उत्तराखंड पुलिस भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments