नानकमत्ता। आज सुबह नानक सागर डैम में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक युवक के हाथ बंधे हुए थे। घटना के पास से युवक की बाइक और जैकेट बरामद हुई है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सिसईखेड़ा के पास ग्राम खैराना निवासी 22 वर्षीय हरिओम राणा पुत्र सुरेश राणा बीती शाम बाजार सामान लेने गया था। लेकिन रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रात में ही परिजनों ने नानकमत्ता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी उसकी तलाश में लगी हुई थी। कि आज सुबह किशनपुर के पास नानकमत्ता डैम में युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त हरिओम के रूप में की गयी। मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे और उसके सिर पर भी चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हरिओम की हत्या करने के बाद शव को डैम में फैंका गया है। घटना स्थल के पास ही हरिओम की काले रंग की जैकेट और उसकी बाइक संख्या यूके06एवाई 6276 भी बरामद की गयी। घटना की सूचना पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ मुकेश ठाकुर, कोतवाल कमलेश भट्ट ने मौका मुआयना कर पूरे मामले की जानकारी ली। हरिओम की मौत की सूचना मिलने ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक हरिओम परिवार का इकलौता पुत्र था।