HomeUttarakhandPauri Garhwalब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल के 25 किमी अंदर मिले चाची-भतीेजे के पेड़...

ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल के 25 किमी अंदर मिले चाची-भतीेजे के पेड़ से लटकते शव, प्रेम प्रसंग बनी वजह

पौड़ी। थलीसैंण तहसील के पैठाणी थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते की चाची और भतीजे ने जंगल में पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली। चाची हीरा देवी व भतीजे रिंकू के शव गांव से करीब 25 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटके पाए गए। पैठाणी के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चाकीसैंण चिकित्सालय में भेज दिया गया है।

बताा जा रहा है कि मृतकों के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में उनके परिजनों को पता चल गया था। जिस पर हीरा देवी व रिंकू 13 मार्च को गांव से फरार हो गए थे। हीरा देवी के पति कमल सिंह ने पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

कोरोना पर पीएम कल करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, इसके बाद हो सकता है- बहनों…भाइयों…

हीरा देवी के छह माह का एक बच्चा भी है। ग्राम प्रधान उत्तम सिंह के भतीजे ने 14 मार्च को दोनों के जंगल में होने की जानकारी दी। दरअसल रिंकू ने उसे मिस काल किया था। जब तक ग्रामीण जंगल में पहीुंचते तब तक दोनों फंदे पर झूल चुके थे। थानाध्यक्ष प्रताप ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी चाकीसैंण भेज दिया गया है। रिंकू रिश्ते में हीरादेवी के पति कमल का भतीजा लगता है और वह हीरा देवी से चार साल छोटा बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया : ताऊ कर रहे थे लौंडों के साथ डांस और लाठी लेकर आ गई ताई, फिर कैसे भागे ताऊ…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments