अल्मोड़ाःः महिला के इलाज में गरीबी आई आड़े, पुत्री ने लगाई मदद की गुहार
अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत तहसील अंतर्गत ग्राम एरोड़ निवासी एक महिला के इलाज में गरीबी आड़े आ गई है। ऐसे में उसकी पुत्री के सिर पर परिवार बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इस लड़की के लिए एक ओर परिवार की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है, तो दूसरी ओर अपनी माता के इलाज के लिए लाखों रूपये जुटाना टेड़ी खीर हो गई है। अब मजबूर बेटी ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है
पंतकोटुली क्षेत्र के गांव ऐरोड़ निवासी कु0 आशा आर्या ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से है और दो वर्ष पूर्व उसके पिता बाल किशन आर्य का निधन हो गया। इधर ़उसकी माता गोविन्दी देवी (50 वर्ष) लीवर के कैंसर से पीड़ित है। जिसका इलाज वर्तमान में सफदरजंग चिकित्सालय नई दिल्ली में चल रहा है। आशा ने बताया कि जितनी रकम थी, वह माता के इलाज में खर्च हो चुकी है, मगर डाक्टरों के अनुसार पूरे इलाज में अभी लगभग 3 लाख रूपये लगेंगे। जो उसके लिए एक बड़ी रकम है। आशा ने बताया कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी उस पर आ गयी और दो छोटे भाई-भवन की देखरेख का भी जिम्मा है। उसने लोगों इस संकट से उबारने के लिए मदद की गुहार लगाई है। इसके लिए खाता संख्या 52790100001499, आईएफएसी कोड BARBORANIKH में धन भेज मदद की जा सकती है।
For Almora Latest News Join our group, Click Now –