सितारगंज न्यूज : प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए बढाई जाए तिथि,छात्रों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा

नारायण सिंह रावतसितारगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील सह संयोजक कमल गहतोड़ी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय को कुलपति कुमाऊं…




नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील सह संयोजक कमल गहतोड़ी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय को कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रवेश से वंचित रह गए छात्र छात्राओं को प्रवेश देने की मांग की गई। छात्र नेता कमल गहतोड़ी ने बताया की कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने सीट बढ़ाने का आश्वासन दिया था। जिसको लेकर प्राचार्य ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय को पत्र भेजा।

बागेश्वर ब्रेकिंग : कौसानी पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक दबोचा, अल्मोड़ा के सोमेश्वर ले जा रहा था चरस की खेप
परंतु कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही वहां से अभी तक कोई प्रशासनिक पत्र प्रवेश को लेकर नहीं आया है। प्रवेश ना मिलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। मांग करते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा यदि प्रवेश नहीं मिले तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील सह संयोजक कमल गहतोड़ी, मोहम्मद जैकी,विकास यादव, नीरज प्रताप व हीरालाल आदि लोग मौजूद रहे।

सुनो कहानी में आज सुनें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के कथाकार महाबीर रंवाल्टा की कहानी गंध, सुनकर न दहल जाएं तो कहिएगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *