सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की सभी विधानसभाओं में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथियां, समय व स्थान निर्धारित कर लिया गया है। जिसके अनुसार विधानसभा द्वाराहाट, सल्ट व रानीखेत के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण 01 फरवरी, 07 फरवरी व 12 फरवरी 2022 को होगा। जिसकी समयावधि पूर्वाह्न 11 बजे से सायं 05 बजे तक होगी। यह निरीक्षण अधिवक्ता संघ रानीखेत के बैठक कक्ष में होगा।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोमेश्वर (अ.जा.), अल्मोड़ा एवं जागेश्वर के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण 01 फरवरी, 07 फरवरी व 12 फरवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक नवीन कलेक्ट्रेट भवन के सभागार अल्मोड़ा में किया जाएगा। इस निरीक्षण के संबंध में 01 फरवरी 2022 को व्यय प्रेक्षक द्वारा आयोजित बैठक ली जाएगी। जिसमें संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर भी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से विधानसभा सामान्य निर्वाचन, 2022 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण के लिए उक्त तिथि, समय एवं स्थान के संबंध में सभी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।