बागेश्वर: खड़िया खनन से पगना गांव पर मंडराया खतरा

✍️ एसडीएम कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया गुस्से का इजहार सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया खनन से पगना गांव पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण परेशान…

खड़िया खनन से पगना गांव पर मंडराया खतरा
















✍️ एसडीएम कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया गुस्से का इजहार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: खड़िया खनन से पगना गांव पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीण परेशान तथा लाचार हैं। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि अवैज्ञानिक खनन का दंश गांव झेल रहा है। खनन के बाद 100 मीटर गहरे गड्ढे बना दिए हैं। जिसमे पानी भर रहा है। भू-धंसाव होने लगा है। किसानों की भूमि धंसने लगी है। पगना मोटर मार्ग भी जगह-जगह धंस गई है। यातायात पूरी तरह बंद है। गौचर-पनघट भी बर्बाद होने लगे हें। किसानों को उनकी नाप भूमि का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पट्टाधारक कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भूपेंद्र सिंह, बसंत सिंह, खीम सिंह, हरीश सिंह, सज्जन सिंह, मोहन सिंह, विमला देवी, रेखा देवी, दीवान सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *