सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डायट परिसर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राथमिक शिक्षक भर्ती को चरणवार कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर प्रशिक्षुओं ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि डायट से 327 प्रशिक्षु पास आउट हुए हैं। दो बैच वर्तमान में संचालित हो रहे हैं। जिसमें 1100 प्रशिक्षु अध्यनरत हैं। प्राथमिक शिक्षक की भर्ती 2000 से अधिक पदों की निकाली गई है। जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं का भविष्य अंधकार हो जाएगा। उन्होंने चरणवार तरीके से भर्ती कराने की मांग की। इस मौके पर रोहित, मयंक, पंकज, पल्लवी, प्रियंका, अजय आदि उपस्थित थे।