Almora Braking: पेट्रोल—डीजल के दामों में बेतहाशा ​वृद्धि के खिलाफ कांंग्रेसजनों ने निकाला गुबार, पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा, नगर अध्यक्ष बोले— अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार ने जनता की कमर तोड़ी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबढ़ती पेट्रोल—डीजल की कीमतों के खिलाफ आज दोपहर यहां कांग्रेसजनों ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर गुबार निकाला। इस दौरान भाजपा की केंद्र…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बढ़ती पेट्रोल—डीजल की कीमतों के खिलाफ आज दोपहर यहां कांग्रेसजनों ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर गुबार निकाला। इस दौरान भाजपा की केंद्र सरकार को जमकर कोसा और दो टूक चेतावनी दी कि ये कीमतें कम नहीं हुई, तो जनहित में सड़कों पर उतर कर कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी।

यहां कांंग्रेसजन पार्टी के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में स्थानीय पेट्रोल पम्प पर जुटे और उन्होंने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि जब से भाजपा सत्तारूढ़ हुई, तब से लगातार पेट्रोल—डीजल के बढ़ते जा रहे हैं और इस महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों से बढ़ोत्तरी के अनुरूप ही दैनिक उपभोग की हर वस्तु महंगी हो गई है। श्री रौतेला ने कहा कि जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा ने जनता की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर करके रख दी है। महंगाई से मध्यम वर्गीय और गरीब वर्ग के सामने अपने परिवार के पालन—पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। आज पेट्रोल डीजल के मूल्य आसमान पहुंचने से सब्जी, राशन व दैनिक उपभोग की हर वस्तु महंगी हो चुकी है। जनता महंगाई से त्राहि—त्राहि कर रही है और भाजपा की सरकार खुद में मस्त है। श्री रौतेला ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अविलंब महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया और पेट्रोल—डीजल के दाम कम नहीं किए, तो कांग्रेस जनहित में सड़कों पर उतरकर आन्दोलन को बाध्य होगी।


प्रदर्शन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, जिला महासचिव गीता मेहरा, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान, हर्ष कनवाल, राबिन भण्डारी, प्रदीप बिष्ट, सुमित कुमार, अरविंद रौतेला, सभासद सचिन आर्या, एड. महेश चन्द्र, जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव, कुन्दन नेगी, अमित बिष्ट, दिनेश पिलख्वाल, जितेन्द्र तिलारा, तारू तिवारी, संगम पाण्डे, अम्बीराम, फाकिर खान, ओपी भारती, अख्तर हुसैन, मनोज वर्मा आदि कई कांग्रेसजन शामिल हुए।

बड़ी ख़बर : हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड परीक्षण में विसंगतियां, निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ जांच के आदेश

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश

फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन

बड़ी ख़बर, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप, शोध को मिली एक नई दिशा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *