किताबों से दोस्ती करने से ही आयेगा किताबों को पढ़ने का कल्चर

📌 रानीखेत में तीन दिवसीय किताब कौतिक उत्सव का शुभारंभ रानीखेत। नगर में तीन दिवसीय किताब कौतिक उत्सव का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि केआरसी…

किताबों से दोस्ती करने से ही आयेगा किताबों को पढ़ने का कल्चर



📌 रानीखेत में तीन दिवसीय किताब कौतिक उत्सव का शुभारंभ

रानीखेत। नगर में तीन दिवसीय किताब कौतिक उत्सव का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेन्ट संजय यादव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व लेफ्टिनेंट जरनल एमसी भंडारी एवं अध्यक्षता छावनी परिषद के सी०ओ कृणाल रोहिल्ला ने की। इस मौके पर चिल्ड्रन्स एकेडमी सोनी द्वारा स्वागत गीत तथा जीजीआईसी स्कूल के बालिकाओं द्वारा स्वागत वंदना प्रस्तुत की गई।

ज्ञात रहे कि यहां 70 हजार से अधिक किताबें, लेखको से बात चीत, बाल लेखन कार्यशाला, साहित्यिक परिचर्चा, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, साहित्यिक संध्या पर विगत 5 एवं 6 मई से कार्यक्रम किये जा रहे हैं।

केआरसी कमांडेन्ट संजय यादव ने किताब कौतिक के इस उत्सव पर नगर वासियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी शैक्षिक योग्यताओं के साथ साहित्यिक लेखन पर आगे आने की शुभकामनाएं दी। वहीं छावनी परिषद के सीओ कृणाल रोहिल्ला ने किताब कौतिक उत्सव के आयोजन पर कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि कुमाऊं के सांस्कृतिक प्रोग्राम को प्रोत्साहन दिया जाए। इसके साथ ही कहा कि पढ़ने का कल्चर किताबों से दोस्ती करने का है।

वहीं जाने—माने पत्रकार एवं कार्यक्रम को मुख्य धारा से जोड़ने वाले रंगकर्मी विमल सती ने इस उत्सव का संचालन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों ने सांस्कृतिक लोग गीत गाये। जिसमें किताब कौतिक उत्सव की समिति द्वारा विवेकानंद विधा मंदिर, रानीखेत मिशन इंटर कालेज तथा आर्मी स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकाओ को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। किताब कौतिक उत्सव का समापन 12 मई को होना है। किताब कौतिक उत्सव में दर्जनों लेखक एवं विशेष हिंदी साहित्यकार कवि पहुंच रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *