रुद्रपुर न्यूज़ : सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े व्यक्ति को सीपीयू ने पहुंचाया घर
रुद्रपुर। सीपीयू की टीम डीडी चौक रुद्रपुर में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक राहगीर द्वारा सीपीयू टीम को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में काशीपुर बायपास रोड में बेसुध हालत में गिरा पड़ा है। सूचना मिलते ही जंबो में नियुक्त उपनिरीक्षक आर. सी. भट्ट व आरक्षी दिलीप कुमार, धीरज सागर साथ में हॉक 4 में नियुक्त उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मनकोटि व मानवेन्द्र सिंह ने तत्काल मौके में पहुंच गए व उक्त व्यक्ति को सड़क से उठाकर किनारे में बिठाकर पानी पिलाया गया एवं उसके घर की जानकारी लेकर उसके घर तेल मिल पहुंचाया गया।
उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश पाल पुत्र राम पाल निवासी- तेलमिल बताया गया और वह सुबह काम की तलाश में निकला था काम ना मिल पाने की वजह से वह पैदल अपने घर तेलमिल जा रहा था, उसने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिसमें सीपीयू कर्मियों द्वारा उसे मौके पर 500 रुपए की आर्थिक मदद कर टूक-टूक में बिठा गंतव्य को रवाना किया।