AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : पहाड़ी से सड़क पर गिरा गाय का बछड़ा, मौत
अल्मोड़ा। यहां फलसीमा के पास एक गाय का बछड़ा पहाड़ी से नीचे सड़क पर जा गिरा। यह देख कई राहगीर वहां जमा हो गये। काफी कोशिश करने के बाद भी इस बछड़े को बचाया नही जा सका। समाचार लिखे जाने इस बछड़े के पशुपालक मौके पर नही पहुंचे थे। समझा जा रहा है कि यह बछड़ा गायों के झुंड के साथ पहाड़ी पर घास चरने आया होगा और पांव फिसलने से नीचे सड़क पर जा गिरा।