HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: कड़क धूप में घंटों तपी गाय व नवजात बछड़ा

Bageshwar News: कड़क धूप में घंटों तपी गाय व नवजात बछड़ा

—राहगीरों की सूचना पर हरकत में आया पशुपालन विभाग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लावारिश छोड़ी एक गाय ने आज सड़क किनारे बछड़ा जना है और तेज धूप में कई घंटों तक गाय व बछड़ा तपते रहे। जब किसी ने सुध नहीं ली, तो राहगीरों की सूचना पर पशुपालन विभाग हरकत में आया। बछड़े और गाय को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

Ad Ad

सरकार पशुपालन और कृषि के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है, किंतु जिले में पशुपालन लगातार कम हो रहा है। लोग छोटी नौकरी कर परिवार का गुजर-बसर करना अच्छा समझ रहे हैं। महानगरों में वह नौकरी के साथ ही परिवार भी शिफ्ट कर रहे हैं। जिसके कारण मवेशियों को खुले आसमान के नीचे छोड़ रहे हैं। मंगलवार को नगर पालिका के निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड से महज सौ मीटर की दूरी पर एक गाय ने बछड़ा जना। गाय और बछड़ा धूप में घंटों तड़फते रहे। राहगीरों ने पशुपालन विभाग को इत्तला की। इसके बाद पशुपालन विभाग के डा. कमल तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यवस्था कर गाय और बछड़े को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इधर, पालिका बेसहारा मवेशियों को गोसदन नहीं भेज पा रही है। जिसके कारण वह राहगीरों को चोटिल करने लगे हैं। बीते सोमवार को चोक बाजार निवासी 70 वर्षीय देवकी देवी को मवेशी ने चोटिल कर दिया। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि अभी तक सौ से अधिक मवेशियों को गौ सदन भेजा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments