कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती

✍️ बागेश्वर में होगी दो विधानसभाओं की मतगणना, तैयारी लगभग पूरी ✍️ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा ने ली राजनैतिक दलों की बैठक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर:…

कड़ी निगरानी एवं सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती

✍️ बागेश्वर में होगी दो विधानसभाओं की मतगणना, तैयारी लगभग पूरी
✍️ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आगामी 04 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के सिलसिले में आज जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट के सूचना विज्ञान कक्ष में हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतगणना की तैयारियों एवं चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। सभी पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा भी की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभाओं की मतगणना के लिए एआरओ टेबल के साथ 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। साथ ही पूरी मतगणना सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी, इसके लिए आठ सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है। मतगणना के चक्रवार प्रदर्शन के लिए बोर्ड और सीसीटीवी के माध्यम से भी सीधा देखा जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा कि सभी पार्टियों के एजेंट मतगणना के समाप्ति तक मतगणना केंद्र में उपस्थित रहेंगे तथा मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए कोई भी एजेंड मतगणना हॉल में मोबाइल न ले जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को अपने अभिकर्ताओं की नियुक्ति समय पर करते हुए निर्धारित प्रारूप पर इसकी जानकारी संबंधित एआरओ को उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसमें मीडिया के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतगणना के दिन राजनीतिक दलों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर की तैनाीत के अलावा प्रेक्षक के साथ मतगणना हॉल में दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर एवं एक मतगणना सहायक की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जिसमें प्रथम सुरक्षा घेरे में पुलिस, द्वितीय में सशस्त्र बल व तृतीय सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से रवि करायत, कांग्रेस के गोविंद गिरि गोस्वामी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *